राशन कार्ड धारकों को मिली बड़ी राहत केवाईसी की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। राशन कार्ड की केवाईसी की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी गई है। पहले यह समय सीमा 30 अप्रैल तक थी। प्रयागराज के नैनी स्थित जोन-5 में कुल 77 राशन की दुकानें हैं। नगर निगम सीमा विस्तार के बाद 48 नई दुकानें जोड़ी गई हैं। इस जोन में पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों की कुल संख्या 38,661 है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संजय कुमार के अनुसार, अब तक 80.17 फीसदी कार्ड धारकों का केवाईसी हो चुका है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन मुफ्त दे रही है। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 17 किलो गेहूं, 13 किलो चावल और 5 किलो बाजरा निःशुल्क मिल रहा है। सरकार ने सभी कोटेदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने यहां से राशन लेने वाले सभी कार्ड धारकों का केवाईसी अनिवार्य रूप से कराएं। यह कदम राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now