गबन का आरोपी राशन डीलर गिरफ्तार


बौंली, बामनवास। क्षेत्र के मलारना डूंगर थाना पुलिस ने राशन सामग्री गबन करने के दर्ज मामले में राशन डीलर लक्ष्मी चंद गुप्ता निवासी मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया है। मलारना डूंगर थाना प्रभारी राधा रमण गुप्ता ने बताया कि 25 अक्टूबर 2023 को परिवर्तन निरीक्षक वंदना मीणा ने उचित मूल्य दुकानदार आरोपी राशन डीलर लक्ष्मी चंद गुप्ता के खिलाफ पोश मशीन संख्या 1127 9 वितरण हेतु मलारना डूंगर को विरुद्ध रसद विभाग सवाई माधोपुर ने वितरण करने के लिए दी थी। इस मामले में अनियमियता पाए जाने एवं राशन सामग्री गबन करने का प्रकरण दर्ज कराया गया था। इस मामले को लेकर फरार चल रहे आरोपी लक्ष्मी चंद गुप्ता को आज मलारना डूंगर कस्बे से गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है।


यह भी पढ़ें :  स्वाधीनता दिवस को गरिमामय पूर्ण तरीके से करें आयोजित: जिला कलक्टर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now