शाहपुरा में राशन डीलर ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन


शाहपुरा में राशन डीलर ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

शाहपुरा, मूलचंद पेसवानी/ प्रदेश राशन डीलर समन्वय समिति के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार शाहपुरा को मुख्यमंत्री के नाम दिया 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दीया गया प्रदेश नेतृत्व के अनुसार प्रदेश प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के उचित मूल्य दुकानदारों को लेकर गंभीर नहीं है प्रदेश सरकार द्वारा डीलरों की एक भी मांग नहीं मानी गई है इसीलिए प्रदेश के सभी डीलर 1 अगस्त से राशन डीलर गेहूं एवं अन्य सामग्री वितरण का बहिष्कार कर रहे हैं ज्ञापन की मुख्य मांग मिनिमम इनकम गारंटी ₹20000 या ₹200 प्रति क्विंटल कमीशन वृद्धि, 1%छीजत , अन्नपूर्णा फूड पैकेट का कमीशन ₹30 दे हो, पिछले 6 महीने को कमीशन अति शीघ्र देवे, प्राधिकरण संशोधन पोस मशीन कटौती बंद हो, शहर एवं पंचायत क्षेत्रों में दुकानदारों को निशुल्क गोदाम निर्माण करके दिया जाए ,पोस मशीन में एक बार फिंगर लगने के साथ ही सभी खाद्य सामग्री निकाली जाएगी , आदि मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया गया स्थानीय मांगों में जनवरी 2023 के बिलों का समावेश कर डिलदारों को शून्य बैलेंस बिल बनाकर दिया जाए ज्ञापन के दौरान सरदार खा पठान बोरडा, पदम चंद्र जैन अरवड, मोहन लाल रेगर, नरेश चंद खटीक, गोपाल जीनगर, प्रमोद छिपा धनराज महेश कुमार सिंधी शाहपुरा भंवर कुमावत तहनाल भंवर माली रघु राजपुरा देवी लाल जाट राजू खटीक ढिकोला भेरू शर्मा छोटू लाल कुमावत धनराज खारोल आदि शाहपुरा तहसील के डीलर उपस्थित रहे ज्ञापन में बताया गया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक वितरण का बहिष्कार रहेगा

यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया ने सुनी सफाई कर्मचारियों की समस्याएं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now