राशन डीलरों ने सीएम के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

मांगे पूरी नहीं होने पर राशन डीलरों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

बयाना, 1 अगस्त। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फैडरेशन के आव्हान पर आर्थिक सुधार संबंधी मांगे पूरी नहीं होने पर उचित मूल्य दुकानदारों (राशन डीलरों) ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। फैडरेशन ने गत दिनों 31 जुलाई तक मांगों को पूरा नहीं करने पर एक अगस्त से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी। मंगलवार दोपहर बयाना राशन डीलर संघ ने एसडीएम अमीलाल यादव को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। राशन डीलरों ने बताया कि फैडरेशन की ओर से मिनिमम इनकम गारंटी के तहत 20 हजार महीना वेतन देने अथवा 200 रुपए प्रति क्विंटल
कमीशन वृद्धि देने, एक प्रतिशत छीजत, अन्नपूर्णा फूड पैकेट का कमीशन 30 रुपए प्रति बैग देने, पिछले 6 माह का कमीशन समय पर दिए जाने सहित बायोमेट्रिक
सत्यापन गेहूं के साथ एक ही बार में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण करवाने, प्राधिकार पत्र संशोधन के आदेश और नोटिफिकेशन जारी करने, अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधानों में शिथिलता देते हुए शेष सभी प्रकरणों में नियुक्ति देने, पोस मशीन की कटौती में संशोधन करने और राज्य के उचित मूल्य दुकानदारों को पंचायत और शहरी क्षेत्र में नरेगा के तहत निशुल्क गोदाम भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा जारी आदेशों की पालना में निर्माण करवाने की पिछले काफी समय से मांग की जा रही है इस संबंध में खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर वार्ता में सहमति भी बन गई थी। लेकिन सरकार ने अभी तक राशन डीलरों की मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की है। इससे प्रदेशभर के राशन डीलरों में रोष व्याप्त है। इस पर राशन डीलरों ने खाद्य सामग्री के उठाव और वितरण का बहिष्कार शुरू किया है। जिससे आम गरीब उपभोक्ताओं को रसद सामग्री प्राप्त नहीं होने की समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। इस दौरान गोपाल शर्मा, किशन, श्रवण शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रदीप झालानी, हरेंद्र सिंह ,हरवान, संजय,सुभाष चंद भगवान स्वरूप, पंकज गर्ग ,फतह सिंह, लष्मन सिंह आदि कई राशन डीलर मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *