नेवरिया गांव में राशन की दुकान का शनिवार को खुली बैठक में होगा चयन

Support us By Sharing

नेवरिया गांव में राशन की दुकान का शनिवार को खुली बैठक में होगा चयन

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवरिया में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते गल्ले की दुकान का चयन ग्राम सभा की खुली बैठक में प्रस्ताव पारित करके आगामी शनिवार 25 नवंबर 2023 को किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गांव में दुकान खोलने के लिए चिन्हांकन ,आरक्षण व दुकान की नियुक्ति के संबंध में नई व्यवस्था लागू की गई है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक ग्राम सभा में एक राशन की दुकान होगी ताकि राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकान तक पहुंचने में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। बताते चलें कि ग्राम पंचायत नेवरिया में कोटे की बैठक हेतु 20 नवंबर 2023 की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार सेन द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि नियत तिथि को उन्हें राज्य सूचना आयोग में उपस्थित होना है जिसके कारण तिथि में परिवर्तन किए जाने का अनुरोध किया गया। अतः उक्त क्रम में ग्राम पंचायत नेवरिया की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान/कोटे का प्रस्ताव आरक्षण के अनुसार एवं स्वयं सहायता समूहों को प्रथम वरीयता प्रदान करते हुए बैठक कराए जाने हेतु निर्धारित किया गया। तथा संबंधित सचिव ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है कि बैठक की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कराते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!