योगी भेष में रावण ने किया जानकी का हरण
सवाई माधोपुर 18 अक्टूबर। शहर के नगर रामलीला मैदान में नगर रामलीला मंडल समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला नित नए रोमांच एवम कोतुहल की और पहुंचती जा रही है।
समिति के उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा ने बताया कि बुधवार को बड़ी ही रोचक और मनोरंजक लीला का मंचन किया गया। सबसे पहले सूर्पनखा रावण के दरबार में अपनी कटी हुई नाक लेकर पहुंची एवं रावण को प्रतिरोध के लिए उकसाया। रावण ने उकसावे में आकर मारीच से स्वर्ण मृग बनकर राम को दूर ले जाने के लिए कहा और स्वयं योगी का वेश बनाकर माता जानकी के पास पहुंचा और छल से माता जानकी का हरण कर लिया। जटायु ने प्रतिरोध किया और लड़ते-लड़ते अपने पंखों को कटवा कर घायल होकर गिर गया। जब राम और लक्ष्मण वापस पंचवटी पर आए और सीता को कुटिया में नहीं पाया तो विलाप करते हुए जंगल जंगल भटकते रहे, जिसे देखकर श्रोताओं की आंखें भी नम हो गई। लीला इतनी मनोरंजक एवं मनोहारी थी कि लोग देर रात तक लीला देखने के लिए जम रहे। इससे पूर्व वरिष्ठ मुंसरिम एवं न्यायिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा एवं पूर्व पार्षद सोनिका शर्मा ने भगवान गणेश, मां शारदे एवं राम, लक्ष्मण जानकी की आरती करके लीला का मंचन प्रारंभ करवाया।
समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा एवं महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने बताया के गुरुवार को बाली वध की लीला का मंचन होगा जिसमें सबसे पहले हनुमान का राम से मिलन एवं राम की सुग्रीव से मित्रता और बाली वध की लीला का विशेष आकर्षण होगा।