टिमेडा बड़ा में रावण दहन बड़ी धूमधाम से किया


टिमेडा बड़ा में रावण दहन बड़ी धूमधाम से किया

कुशलगढ|टिमेडा बड़ा में रावण दहन बड़ी धूमधाम से किया गया! असत्यपर सत्य की विजय, अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजयादशमी के इस महापर्व पर राम, लक्ष्मण, हनुमान, सीता की झांकी निकाली गई! छोटे-छोटे बच्चों ने राम सेना बनने के लिए बड़ी उत्सुकता के साथ में सहयोग किया! रमणलाल सरपंच, कांतिलाल गरासिया, राजू भाई राणा रामचंद राणा,अध्यक्ष डॉ अश्विन भट्ठा,पवन भाई पंचाल,रामचंद्र राणा, हिम्मत प्रजापत,नाथू भाई राणा,वेस्ता राणा, बहादुर परमार,उप सरपंच दिनेशचंद्र राणा आदि कार्यकर्ताओं ने झांकी तैयार करने में सहयोग किया यह जानकारी हिंदू युवा संगठन के महामंत्री डॉक्टर पारसिह राणा ने दी!


यह भी पढ़ें :  पत्रकार संघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now