51 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन
सवाई माधोपुर 11 अक्टूबर। शहर के नगर रामलीला मैदान में नगर रामलीला मंडल समिति के तत्वाधान में विगत 15 दिन से चल रही रामलीला अपने अंतिम सोपान तक आ पहुंची है। शनिवार को दशहरा मेला के अवसर पर रावण के 51 फीट ऊँचे पुतले का दहन किया जायेगा।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी दिलीप शर्मा ने बताया के शुक्रबार को रावण को छोड़कर उसका पूरा कुनबा राम और लक्ष्मण के हाथों यमपुरी को पहुंच गया। सबसे पहले कुंभकरण राम के हाथों मारा गया। इससे पहले कुंभकरण ने रावण से सीता को लौटने के लिए विनय की लेकिन कड़वी बात सुनकर युद्ध में पहुंचा। जब कुंभकरण को नींद से जगाया गया तो उसे देखकर दर्शक खूब आनंदित हुए। कुंभकरण के बाद मेघनाथ लक्ष्मण के हाथों यमपुरी पहुंचा। अंत में जब कोई नहीं बचा तो रावण ने अहिरावण को पाताल लोक से बुलाया और अहिरावण राम लक्ष्मण को रात में पाताल लोक ले गया जहां हनुमान ने जाकर अहिरावण को मार कर राम लक्ष्मण को रामा दल में लेकर आए। अहिरावण के दरबार में पंडित और पंडिताइन के हास्य पूर्ण नाटिका पर दर्शक ठहाके के लगाने पर मजबूर हो गए। इससे पूर्व कृष्णा अग्रवाल एवं रश्मि अग्रवाल ने भगवान गणेश, मां शारदे, राम, लक्ष्मण, हनुमान की आरती करके मंचन प्रारंभ कराया। समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा एवं महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को राम रावण महासंग्राम एवं रावण वध की लीला होगी। इससे पहले दोपहर बाद 3 बजे राम दरबार एवं रावण सरकार की भव्य शोभायात्रा निकली जाएगी। जो रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर गीता भवन, हरसहाय का कटला, श्योपुर बस स्टैंड, सदर बाजार, छीतर चौराहा, दंडवीर बालाजी, हायर सेकेंडरी होते हुए पुनः रामलीला मैदान जाकर पूर्ण होगी। शोभा यात्रा में ऊंट, घोड़ा, रथ पर सजीव झांकियां विशेष आकर्षण होगी। शाम को राम रावण महासंग्राम एवं रावण वध के बाद भव्य दशहरा मेला आयोजित होगा। जिसमें पास में स्थित ऊंची पहाड़ी पर 51 फीट ऊंचे रावण का शानदार आतिशबाजी के साथ दहन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि भव्य दशहरा मेला कार्यक्रम में अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा होंगे तथा अध्यक्षता नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सभापति राजेश गोयल तथा स्थानीय पार्षद बीना गौतम रहेंगी। शोभा यात्रा की आरती अतिथि के रूप में आचार्य लोकेंद्र शर्मा एवं अर्चना शर्मा करेंगे।