सूरौठ |नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि मीटिंग डां प्रभु दयाल जी कि बगीची में मिटिंग आयोजित कि गई कांग्रेस ब्लॉक महासचिव राहुल मीणा व रिंकू मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी रवि गुर्जर रहे व विशिष्ट अतिथि विधायक अनीता जाटव, देहात ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र मावई , संगठन महामंत्री दलवीर चौधरी रहे व कार्यक्रम कि अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज मीणा के द्वारा कि गई जिसमें पधारे हुए सभी अतिथि गणों का सूरौठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि ओर से माला व साफा पहनाकर जोरदार तरीके से भव्य स्वागत सम्मान किया गया सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने कि बात कही साथ साथ इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज को सूरौठ नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया व जल्द से जल्द कार्यकारिणी घोषित करने को कहा, इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव पुरूषोत्तम बंशीवाल, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर,वेदप्रकाश शर्मा , मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवारी ,मोहर सिंह सैनी, नाजरिन बानों, पूर्व मंडल अध्यक्ष बत्तू मेम्बर, उपसरपंच श्यामसुंदर सैनी सेवकराम चौधरी कल्ला खान ,पप्पू मेंबर नवाब खान, मुकेश महावर सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए|

Suroth, Karauli, Rajasthan