रविराज से हुआ वर्तमान राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों का आगाज


गंगापुर सिटी, 12 दिसम्बर|  वर्तमान राज्य सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर से जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी, पूर्व विधायक श्री मानसिंह गुर्जर एवं नगरपरिषद के सभापति  श्री शिवरतन अग्रवाल ने ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ (रविराज) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया|
रविराज से हुआ वर्तमान राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों का आगाज
रन में राजस्थान पुलिस, एनसीसी, स्काउट, गाइड सहित स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे|  ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ (रविराज) कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर फव्वारा सर्किल होते हुए उदई मोड़ स्थित फल मंडी पहुंची|
कार्यक्रम को जिला कलक्टर, पूर्व विधायक, नगरपरिषद के सभापति एवं पंचायत समिति की प्रधान मंजू गुर्जर ने सम्बोधित किया| उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना ने उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया| इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीना एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कार्मिक, पुलिस के जवान एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे|

यह भी पढ़ें :  स्कूली शिक्षा के साथ लोक कलाओं को जोड़ने की दृष्टि से कार्यशाला आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now