रायला थाना पुलिस ने हार्डकोर अपराधी को न्यायालय में पेश किया


न्यायालय ने भेजा जेल

3 साल से वांछित था हार्डकोर अपराधी

रायला |थाना में तीन साल से वंचित हार्डकोर अपराधी अनिल पिता पांचाराम बिश्नोई उम्र 28 वर्ष निवासी मांजू नगर मौजासर थाना लोहावट जिला फलोदी राजस्थान को रायला थाना पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट के तहत जोधपुर जेल से गिरफ्तार करके रायला थाना में लाए। पुलिस थाना अधिकारी बछराज चौधरी ने बताया कि रायला थाने में एनडीपीएस के मामले में सन 2021 से वांछित था । जोधपुर कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद मौका तस्तीक करवा आज न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने पुनः जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी बछराज चौधरी ने बताया कि अनिल पर एनडीपीएस हत्या का प्रयास मारपीट आर्म्स एक्ट के तहत में विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज है। पिछले 3 साल से हार्डकोर मुजरिम रायला थाने में वांछित था। जिसे प्रोटेक्शन वारंट के द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ करके आज पुनः गुलाबपुरा न्यायालय में पेश किया जहां से पुनः उसे जेल भेज दिया ।


यह भी पढ़ें :  डीसीसी प्रभारी ने अपने जन्मदिवस पर पौधरोपण करते हुए अन्य को प्रेरित किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now