रायला के विद्यार्थियों ने एक्स्पोजर कैंप में सीखी हस्तकलाएं


भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला के विद्यार्थीयों ने एक्स्पोजर कैंप एक्टिविटी के तहत मिट्टी से विभिन्न वस्तुएं बनाने की हस्तकलाएं सीखी। प्रधानाचार्य मनीषा यादव ने बताया कि विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा योजना संचालित है। जिसमें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए महीने के पहले और तीसरे शनिवार को एक्स्पोजर कैंप एक्टिविटी का आयोजन किया जाता है। जिसमें आज बच्चों को मिट्टी से विभिन्न प्रकार की मूर्तियां बनाना, दीपक बनाना और विभिन्न कलात्मक वस्तुएं बनाने की कला सिखाई। उप प्राचार्य प्रेम शंकर जोशी, व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी बनवारी लाल जाट, व्यावसायिक प्रशिक्षक अवधेश टेलर तथा आशुतोष पारीक के निर्देशन में एक्स्पोजर कैंप एक्टिविटी का सफल आयोजन हुआ।


यह भी पढ़ें :  ग्राम पंचायत डिडायच में रात्रि चौपाल में सुनीं आमजन की समस्याएं
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now