आरसी व्यास सेक्टर 4 मे चंग पर धमाल थीम पर फागोत्सव मनाया


श्री राम मित्र मंडल द्वारा मधुर आवाज में मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई, लड्डू गोपाल की सजाई आकर्षक झांकी

भीलवाड़ा। शहर के आरसी व्यास सेक्टर 4 मे स्थित अहिल्याबाई होल्कर पार्क में स्थानिय निवासियो द्वारा चंग पर धमाल थीम पर आधारित फागोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम काबरा ने बताया कि क्षेत्रिय महिलाएं लाल साड़ी व चुनर में सज धज कर आई सभी सदस्याओं का तिलक और गुलाल लगाकर स्वागत किया गया तथा लड्डू गोपाल की आकर्षक झांकी सजाई गई। श्री राम मित्र मंडल द्वारा मधुर आवाज में मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें कॉलोनी के लगभग 110 परिवारो के सदस्यों ने कान्हा जी व होली के भजनों का आनंद लिया। अंत में लड्डू गोपाल को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। और आने वाले होलिका दहन कार्यक्रम को भी बड़ी धूम धाम से हर वर्ष की भांति करने की रूप रेखा तैयार की गई।


यह भी पढ़ें :  पेड़-पौधे प्रकृति का अमूल्य उपहार, संरक्षण हमारा कर्तव्य: हमीद मोहम्मद शेख
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now