बीएलओ की सक्रियता पररखने को पोलिंग सेंटर पर पहुंचे साथ ही विकास कार्यों का भी लिया जायजा
प्रयागराज। निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का रविवार को खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय ने औचक निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय भोंड़ी(संविलियन) शंकरगढ़ केंद्र पर पहुंचकर बीएलओ व सुपरवाइजर की उपस्थिति चेक किया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (1 जनवरी 2023 के आधार पर) अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पोलिंग सेंटरों पर विशेष अभियान भी चलाया गया जिसमें नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया और मतदाताओं को संशोधन व नाम विलोपन की सुविधा दी गई। खंड विकास अधिकारी ने नागरिकों से विशेष रूप से अपील की है कि 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं व महिला मतदाताओं जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है वह अपना फार्म 6 भर कर अपने बीएलओ को अवश्य जमा करवाएं। आगे उन्होंने बताया कि आगामी 25 व 26 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी,जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, यदि है तो उसमें कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है तो आप सुधारने हेतु फॉर्म भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नया फॉर्म भरा जाएगा। नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे जैसे दो रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो, राशन कार्ड की फोटो कॉपी अथवा आधार कार्ड की फोटो कॉपी या जन्मतिथि प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी जो बच्चे 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के पूरे होंगे। घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी। उपस्थित बीएलओ को ठीक तरह से काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकार के फार्मो सहित उपस्थित रहकर पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाएं, जिससे कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना रह जाए।
आगे इसी कड़ी में वीडियो ने ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण भी किया सर्वप्रथम उन्होंने ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन का निरीक्षण किया। उसके बाद बने खेल मैदान के स्थिति का जायजा लिया उन्होंने ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार सिंह से कहा कि जल्द ही खेल मैदान की सभी औपचारिकताओं को पूरी करते हुए ग्रामीणों को समर्पित करें। आगे कहा की यदि कहीं भी कोई गड़बड़ी मिलती है तो जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही होगी। तदुपरांत नवनिर्माण हो रहे 400 मीटर पीसीसी रोड का भी बारीकी से निरीक्षण किया। फिर तालाब का निरीक्षण कर ग्रामीणों से विशेष तौर पर जानकारी ली की प्रधान द्वारा करवाये जा रहे कार्य से आप लोग कितना संतुष्ट हैं। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ढाई साल के कार्यकाल में ग्राम सभा को ऐसा ईमानदार, कर्तव्य निष्ठ एवं मिलनसार प्रधान गांव सभा को मिला है जिससे विकास की गंगा बह रही है। इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान को हम लोग साधुवाद देते हैं जो कार्य विगत कई वर्षों से पूरा ना हो सका उसे वर्तमान ग्राम प्रधान ने अथक प्रयास कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों को आवास, शौचालय ,पीसीसी रोड आदि तमाम सुविधा मुहैया करवाई है और जो लोग शेष रह गए हैं उनके लिए भी ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह प्रयासरत हैं जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।