अल्पाहार भी बच्चों को कराया उपलब्ध
कुम्हेर 26 जून। समृद्व भारत अभियान के द्वारा क्षेत्र के अवार गांव की आंगनवाडी केन्द्र पर लुपिन लिमिटेड के संस्थापक डॉ. देशबन्धु गुप्ता की सातवी पुण्य तिथि के अवसर पर मनाए गए स्मृति दिवस समारोह में पांच आगनवाडी केन्द्रो के बालक-बालिकाओं को पाठ्य सामग्री एवं अल्पाहार उपलब्ध कराया और दो मिनट का मौन रख कर श्रंद्वासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में समृद्व भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने डॉ. देशबन्धु गुप्ता के द्वारा मानव कल्याण एवं जनहित के कराए गए कार्यो पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने जीवन भर गरीब लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया। विषेश रूप से कुम्हेर क्षेत्र से उनका अधिक लगाव रहा और ग्रामीण विकास की संस्था का शुभारम्भ कुम्हेर से किया गया। उन्होने कहा कि आज हमे डॉ. देशबन्धु गुप्ता के बताए मार्ग पर चलने की आवष्यकता है और ग्रामीण स्वच्छता एवं पौधारोपण पर ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम में सीडीपीओ महेन्द्र अवस्थी ने बताया कि डॉ.गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्र की आंगनवाडी केन्द्रों को आदर्श बनाया गया और सभी केन्द्रों पर बालक-बालिकाओं को आवष्यक संसाधन भी मुहैया कराए गए। इसी वजह से कुम्हेर क्षेत्र के आंगनवाडी केन्द्र राज्य के उल्लेखनीय केन्द्रों में शामिल हो गए है।
इस अवसर पर संस्था के प्रदेश प्रभारी पुनीत गुप्ता ने डॉ. देशबन्धु गुप्ता के जनहित में कराए गए कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने कुम्हेर सहित जिले के सभी ब्लॉकों में ग्रामीण विकास के उल्लेखनीय कार्य कराए और जिन कार्यो के संचालन के लिए ग्राम विकास पंचायतों का गठन भी कराया। कार्यक्रम में अनिल गर्ग, विष्णु मित्तल, मिथलेश शर्मा, शकुन्तला, इन्द्रादेवी, सुशमा, सुनीता, पूनमदेवी, रेणु, भगवती, ब्रजवाला, मुन्नीदेवी, मन्जूदेवी, विष्णु मित्तल, राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।