विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ना, लिखना, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां अत्यावश्यक: जिला कलक्टर

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 12 नवंबर। बौंली खण्ड क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, शुद्ध पोष्टिक मध्याह्न भोजन सहित मनरेगा कार्यो का जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने मंगलवार को निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता होते है। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे राष्ट्र निर्माण के इस कार्य को पूर्ण निष्ठा, लगन व मेहनत से सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों की नींव कमजोर रह गई तो उसकी बुनियाद कमजोर होना निश्चित है। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वे बच्चों के शिक्षण व्यवस्था को आधुनिक तरीकों से सम्पादित करने के लिए वे ब्लैकबोर्ड, चौल्क, अप्रेटस, मॉडल्स, ओडियों, विडियों, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर इत्यादि का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों में पढ़ने की आदत डालने के लिए वहां पुस्तकालय हो और वे अच्छी साहित्यिक, विज्ञान, गणित सहित पंचतंत्र आदि ज्ञानवर्धक व मनोरंजनात्मक हिन्दी-अंग्रेजी पुस्तकों, समाचार पत्रों से सुसज्जित हो।
जिला कलक्टर ने इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोड्याई में कक्षा-10वीं के विद्यार्थियों, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोतोड़ में कक्षा-11वीं के विद्यार्थियों, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा सहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसटोरड़ा में भी विद्यार्थियों का अंग्रेजी विषय का भाषा ज्ञान परखा। उन्होंने इसमें इम्पू्रमेंट के लिए शिक्षकों को टिप्स दी। उन्होंने कहा कि किसी भी भाषा के ज्ञान में उसका बोलना, पढ़ना और लिखना आना विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है। विद्यार्थियों में पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी रूचि पैदा करें। ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में उपस्थित शिक्षकों की हाजिरी भी ली।
मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन):- जिला कलक्टर ने इस दौरान कक्षा-1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को जांचा। रसोई घरों में साफ-सफाई की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने गोतोड़ में मध्याह्न भोजन के लिए उपलब्ध कराए गए चावल व गेंहू की भी स्टोर में जाकर जांच की। उन्होंने यहां विद्युत कनेक्शन नहीं पाया, स्टोरों व अनाजों के ड्रमों में मकड़ी के जाले व ईल्लियां पाई जाने पर नाराजी व्यक्त करते हुए स्टोर प्रभारी एवं संस्था प्रधानों को विशेष रूप से इनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है।
मनरेगा कार्यो का किया निरीक्षण:- जिला कलक्टर ने इस दौरान ग्राम पंचायत गोतोड़ में पौधारोपण, समतलीकरण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने 27 जून, 2023 से 15 लाख के स्वीकृत कार्य में से शेष रहे कार्यो को शीघ्र कराने के निर्देश विकास अधिकारी बौंली एवं जेटीए को निर्देश दिए। वहीं उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को अनुपस्थिति पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश भी दिए है।
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत गोतोड़ में कचरा संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण कर कचरे का अलग-अलग विभिन्न भागों लोहा, कांच, प्लास्टिक, कागज, नाडेप आदि को भी जांचा। वहीं उन्होंने बांस टोरड़ा में नर्सरी संधारण, तारबंदी व समतलीकरण कार्यो को भी जांचा।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दिनेश गुप्ता, एसडीएम बौंली सीपी वर्मा, विकास अधिकारी बौंली हेमश्री प्रद्युम्न, एमआईएस मैनेजर थानवेन्द्र अग्रवाल, प्रधानाचार्य गोतोड़ धर्मसिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Support us By Sharing