नदबई के होनहार ने असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर ऑल इंडिया रैंक 7 वीं व जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर शिक्षा नगरी का नाम किया रोशन
नदबई|जिले की शिक्षा नगरी नदबई के उपाध्याय पाडा के निवासी होनहार बेटे हर्ष उपाध्याय पुत्र वीरेंद्र उपाध्याय ने रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय तटरक्षक सेवा में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर ऑल इंडिया रैंक 7 वीं तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता-पिता परिवार एवं नदबई सहित जिले का नाम रोशन किया है।
आपको बताते चलें कि ‘’वयम् रक्षाम: यानि हम रक्षा करते हैं’’ भारतीय तटरक्षक का आदर्श वाक्य है। वर्तमान में भारतीय तटरक्षक बल विश्व का चौथा सबसे बड़ा तटरक्षक बल है। इसमें लिखित परीक्षा के बाद 5 दिन का एसएसबी इंटरव्यू होता है जिसके बाद मेडिकल दिल्ली होता है, तदोपरांत विभागीय समस्त प्रक्रियाओं के बाद मेरिट लिस्ट निकल जाती है।
बुधवार 12 जून को देर शाम जारी परिणाम के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई, चारों तरफ क्षेत्र के बेटे द्वारा प्राप्त की गई की गई इस उपलब्धि के लिए ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई वितरित कर खुशी मनाई गई।
उपलब्धि को हासिल करने वाले छात्र हर्ष उपाध्याय पुत्र वीरेंद्र उपाध्याय भरतपुर जिले के कस्बा नदबई स्थित उपाध्याय पाडा के एक साधारण किसान परिवार से है, उनके पिता वीरेंद्र एक साधारण किसान है जबकि उनकी माता शोभा उपाध्याय एक गृहिणी है। होनहार छात्र हर्ष ने अपनी सफलता और मेहनत का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपनी दादी शांति देवी को समर्पित किया है।