पुरस्कार स्वरूप मिला 03 लाख नकद व प्रशस्ति पत्र, देशभर से 2574 ऑनलाईन आवेदको मे से हुआ चयन


भीलवाडा डेयरी को मिला गोपाल रत्न अवॉर्ड

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में स्थित मानेकशा सेन्टर में भारत सरकार द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण सामारोह में भीलवाडा दुग्ध संघ की प्रतापपुरा दुग्ध उत्पादक समिति को श्रैष्ठ डेयरी सहकारी समिति के गोपाल रत्न अवार्ड से नवाजा गया, साथ ही पुरस्कार स्वरूप 03 लाख नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पशुपालन और डेयरी विकास के क्षैत्र में गोपाल रत्न राष्ट्रीय अवार्ड एक प्रतिष्ठित अवार्ड है। उक्त कार्यक्रम में विजेताओं का चयन देशभर से 2574 ऑनलाईन आवेदको मे से किया गया था। इस अवसर पर गृह एंव राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, केन्द्रीय पशुपालन एंव डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह मुख्य अतिथि में, आरसीडीएफ की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक श्रीमति श्रुति भारद्वाज, भीलवाडा दुग्ध संघ के प्रतिनिधि में संचालक मण्डल सदस्य निम्बाराम गुर्जर, प्रतापपुरा समिति सचिव नानुराम कुमावत के साथ ही अन्य पदाधिकारी एंव अन्य प्रतिभागी उपस्थित थें। भीलवाडा में फलैक्सी बॉयोगेस के पायलेट प्रोजेक्ट में कार्बन क्रेडिट अर्जित करने और पर्यावरण सुरक्षा के काम की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई थी। आरसीडीएफ की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने राष्ट्रीय स्तर के इन पुरूस्कारो के लिये प्रदेष की सहकारी डेयरीयों से जुडे दुग्ध उत्पादकों और डेयरी कर्मचारीयों को बधाई देते हुये इसे उनके द्वारा की गई कडी महनत का फल बताया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now