फौजी बैंक से रुपए निकाल कर दूसरी बैंक में जा रहा था जमा कराने
नदबई|कस्बे में बीते दिनों पहले एक रिटायर्ड फौजी के साथ चोरी की वारदात सामने आई है। घटना उस समय घटी जब रिटायर्ड फौजी बैंक से पैसे निकालकर दूसरी बैंक में जमा कराने जा रहा था। अज्ञात चोर बाइक पर टंगे बैग को चुरा कर फरार हो गया, जिसमें नकद 49 हजार रुपये के साथ कई अहम दस्तावेज मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, नदबई थाना क्षेत्र के गांव बैलारा निवासी रिटायर्ड फौजी साहब सिंह पुत्र खचेरा सिंह ने आज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक से 49 हजार रुपये की नकदी निकालकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने के लिए निकले थे। रास्ते में वह स्टेट बैंक के पास स्थित एक दुकान के सामने रुके और अपनी बाइक वहीं खड़ी की। जैसे ही वह कुछ पल के लिए बाइक से उतरे, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बाइक से बैग उठाकर मौके से फरार हो गया।
पीड़ित ने बताया कि, उक्त बैग में नकदी के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। इनमें उनका रिटायरमेंट से संबंधित पहचान पत्र, आधार कार्ड, तथा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी की गई दो पासबुक शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नदबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।