ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में चिंताहरण हनुमान मंदिर पर श्रीराम मंडल द्वारा सुंदरकांड का पाठ


चिंताहरण हनुमान जय श्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा

बांसवाड़ा|भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।ऑपरेशन सिंदूर ने देशभर में उत्साह और गौरव की लहर दौड़ा दी है। इस वीरता को नमन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में श्रीराम मंडल बाँसवाड़ा द्वारा शहर के चिंताहरण हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।इस मौके पर जय श्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर दीपेश गर्ग “दीप”,भरत गर्ग, दिलीप देवपुरा,कपिल देवदा,प्रदीप ठिकरिया ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शरद व्यास ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक और सशक्त कार्रवाई का प्रतीक है। यह ऑपरेशन न केवल सेना की ताकत का परिचायक है बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व का विषय भी है। वनेश्वर गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की पूजा-अर्चना केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी एकजुटता और मनोबल का प्रतीक हैं। जब देश पर संकट आता है, तब जनआस्था और राष्ट्रप्रेम का संगम देश को और मजबूत बनाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंकज गर्ग बड़ोदिया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने न केवल आतंकियों को करारा जवाब दिया है, बल्कि देशवासियों के विश्वास और आत्मबल को भी नई ऊंचाई दी है। उन्होंने इस अवसर को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का पर्व बताया।यह राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण आयोजन भारतीय सेना की शक्ति, सुरक्षा और विजय के लिए समर्पित था,जिसमें श्रीराम मंडल के सदस्यों  ने भाग लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now