बापू व शास्त्री से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी तथा विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
प्रयागराज। सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग प्रयागराज में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी तथा विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन बीरेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन, प्रयागराज द्वारा किया गया। विचारगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लेखराज सिंह एडिशनल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने अपने विचारो द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके आदर्शों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वाहन किया। समस्त कार्यक्रमों का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरिता तिवारी अपर शिक्षा निदेशक प्रयागराज, गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी, अश्विन कुमार सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र उत्तर प्रदेश भाजपा, चंद्रबली पटेल ,रंग बली पटेल, श्याम सुंदर पटेल कारगिल युद्ध विजेता पूर्व सैनिक, अंगद पटेल , मनोज कुमार साकेत, रवींद्र प्रसाद, श्याम बिहारी गौड़, बीना सिंह, बृज मोहन सिंह, प्रो सालेहा रशीद इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज, रागनी चंद्रा, ओंकारनाथ त्रिपाठी, हरीश दुबे शैलेश द्विवेदी, शिव प्रताप मिश्र, शैलेन्द्र यादव, विकास यादव, रोशन लाल ,शुभम कुमार, अजय मोर्या ,राजू सिंह आदि की उपस्थिति रही।