प्रयागराज। जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद का रहने वाला अरुण यादव करीब 3 महीना से दरोगा बन गंगापार इलाके में वसूली करता रहा। खुद को दरोगा बताकर वह अंदावा हनुमानगंज सरांयइनायत झूंसी आदि के होटलों ढाबों आदि में खाना नाश्ता करता रहा।कइयों से डरा धमका कर उसने वसूली भी की होटल मालिकों ने इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की तो सरायइनायत पुलिस जांच में जुटी इसके बाद रविवार को उसे अंदावा स्थित एक होटल से पकड़ा गया। अरुण यादव से पूछताछ हुई तो उसने पुलिस को बताया कि करीब 10 साल पहले उसके चाचा सरायइनायत थाने में तैनात थे वह यहां आता जाता रहता था इसके बाद वह दरोगा बन फायदा उठाने लगा। असल में सरायइनायत पुलिस से काफी दिनों से कुछ होटल व ढाबे वाले शिकायत कर रहे थे कि थाने के एक दारोगा मुफ्त में नाश्ता व खाना खाते हैं अगर किसी ने रुपये मांग लिए तो उससे मारपीट की जाती है। थाना प्रभारी संजय गुप्ता के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने एक होटल पहुंच कहा कि थानाध्यक्ष के रिश्तेदार आने वाले हैं धौंस देकर दो कमरे बुक कराए खाना नाश्ता फ्री लेता रहा। इसी प्रकार कई और होटलों में इस शख्स ने रूम बुक कराए कहीं से खाने की पैकिंग कराता रहा गेस्ट हाउस वालों से रुपये कम कराए ऐसे तमाम मामलों में इसकी शिकायतें आई हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।