वसूली वाज फर्जी दरोगा गिरफ्तार


प्रयागराज। जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद का रहने वाला अरुण यादव करीब 3 महीना से दरोगा बन गंगापार इलाके में वसूली करता रहा। खुद को दरोगा बताकर वह अंदावा हनुमानगंज सरांयइनायत झूंसी आदि के होटलों ढाबों आदि में खाना नाश्ता करता रहा।कइयों से डरा धमका कर उसने वसूली भी की होटल मालिकों ने इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की तो सरायइनायत पुलिस जांच में जुटी इसके बाद रविवार को उसे अंदावा स्थित एक होटल से पकड़ा गया। अरुण यादव से पूछताछ हुई तो उसने पुलिस को बताया कि करीब 10 साल पहले उसके चाचा सरायइनायत थाने में तैनात थे वह यहां आता जाता रहता था इसके बाद वह दरोगा बन फायदा उठाने लगा। असल में सरायइनायत पुलिस से काफी दिनों से कुछ होटल व ढाबे वाले शिकायत कर रहे थे कि थाने के एक दारोगा मुफ्त में नाश्ता व खाना खाते हैं अगर किसी ने रुपये मांग लिए तो उससे मारपीट की जाती है। थाना प्रभारी संजय गुप्ता के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने एक होटल पहुंच कहा कि थानाध्यक्ष के रिश्तेदार आने वाले हैं धौंस देकर दो कमरे बुक कराए खाना नाश्ता फ्री लेता रहा। इसी प्रकार कई और होटलों में इस शख्स ने रूम बुक कराए कहीं से खाने की पैकिंग कराता रहा गेस्ट हाउस वालों से रुपये कम कराए ऐसे तमाम मामलों में इसकी शिकायतें आई हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now