Advertisement

मेरिट और बोनस अंक के आधार पर हो मेडिकल विभाग की भर्ती, प्रदेश में संयुक्त मोर्चा का गठन

मेरिट और बोनस अंक के आधार पर हो मेडिकल विभाग की भर्ती, प्रदेश में संयुक्त मोर्चा का गठन

सवाई माधोपुर 29 दिसम्बर। मेडिकल की भर्तियों को लेकर प्रदेश में संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति का गठन किया गया है। पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से गिरीश शर्मा को अध्यक्ष चुना गया।
संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति राजस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि नई नर्सिंग और पैरामेडिकल भर्ती निकलवाने एवं भर्ती को मेरिट और बोनस अंक के आधार पर करवाने की मांग को लेकर प्रदेश में संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति का गठन किया है। पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में हुए प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में विभिन्न कैडर और यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए। गिरीश ने बताया कि राजस्थान में नर्सिंग और पैरामेडिकल कर्मचारी (नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, लेब सहायक, रेडियोग्राफर) जो की विभिन्न माध्यमों से संविदा पर कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं। इन कर्मचारियों द्वारा नई सीधी नियमित भर्ती करवाने एवं भर्ती को मेरिट और बोनस अंक से करवाने की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का आयोजन हुआ, जिसमें संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति का गठन किया गया।
गिरीश शर्मा की नियुक्ति पर सवाई माधोपुर में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की इस मौके पर भूपेश शर्मा, राकेश करसोलिया, इमरान खान, भावना शर्मा, राम लखन जाट, अंतिमा साहू, प्रिया साहू आदि मौजूद रहे।