कुशलगढ़, बांसवाड़ा, अरुण जोशी। नई दिल्ली में नेशनल राइफल एसोशियेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित हुई 23 वी कुमार सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल राष्ट्रीय शूटिंग चेम्पियनशिप पेरा इवेंट 2025 में वागड़ के बड़ोदिया के इटाउवा गांव की निवासी एवं सज्जनगढ़ ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गरासियाफला बिलडी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत सुश्री रीना कटारा ने राइफल इवेंट्स में 600 में से 594 स्कोर प्राप्त कर पहली रैंक हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। जहा उन्हें अतिथियों एवं आयोजक कमेटी द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। रीना कटारा पूर्व में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पैरा इवेंट की शूटिंग प्रतियोगिताओ में भाग लेकर वागड़ का नाम एवं मान बढ़ा चुकी है। रीना की इस उपलब्धि पर उनकी रेंज रॉयल शूटिंग एकेडमी बांसवाड़ा के प्रबंधक, प्रशिक्षक, उनके रिश्तेदारो, विभिन्न संगठनों के कार्यरताओ ने बधाई दी एवं और आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दी।