भरतपुर, 6 फरवरी। स्टेट हाईवे-1 पर सेवर से बयाना सड़क का चौडाई करण कार्य में सड़क किनारे के पेडों को हटाने की कार्यवाही सीईसी से अनुमति आने के बाद की जायेगी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देश पर आर.एस.आर.डी.सी. द्वारा पेड़ों पर रिफ्लेटर टैप, पेन्टिंग का कार्य किया गया है।
परियोजना निदेशक, आर.एस.आर.डी.सी. ने बताया कि सड़क चौडाईकरण आर.एस.आर.डी.सी. द्वारा किया जा रहा है, जिसमें डी.बी.एम. की प्रथम लेयर का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि टीटी जैड प्राधिकरण आगरा के निर्देशों की पालना में माननीय सर्वाेच्च न्यायालय, नई दिल्ली एवं सैन्ट्रल एमपॉवर्ड कमेटी के माध्यम से पेड़ों के पातन हेतु स्वीकृति ली जानी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आर.एस.आर.डी.सी. द्वारा वन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण एवं पेड़ों की गणना कर प्रकरण माननीय सर्वाेच्च न्यायालय, नई दिल्ली में राजकीय अधिवक्ता के माध्यम से 18 दिसम्बर 2024 को प्रार्थना-पत्र मय समस्त दस्तावेज प्रस्तुत किये जा चुके हैं। जिसकी स्वीकृति की कार्यवाही निरन्तर प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि वृक्षों के पातन हेतु समस्त प्रकरण सैन्ट्रल एमपॉवर्ड कमेटी को भी भेजा जा चुका है। स्वीकृति पश्चात् ही उक्त सड़क के दोनों ओर खड़े हुए वृक्षों के पातन की कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर दुर्घटनाओं के बचाव हेतु सड़क के दोनों ओर चौड़ाईकरण में आ रहे पेड़ों पर रिफ्लेटर टैप, पेन्टिंग का कार्य एवं सड़क पर स्पीड ब्रेकर, जेब्रा कासिंग, थर्माेप्लास्टिक पेन्ट इत्यादि कार्य करवा दिये गये हैं तथा नियमित रूप से भी सड़क सुरक्षा के उपाय किये जा रहे हैं।
ज्ञात रहे कि बुधवार को सड़क मार्ग पर नगला कुलवारिया के पास पेड़ से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी थी।