सवाई माधोपुर 20 जनवरी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के भूगोल विभाग में एम ए फाइनल के विद्यार्थियों द्वारा एम ए प्रीवियस के विद्यार्थियों को रिफ्रेशर्स पार्टी दी गई।
कार्यक्रम के शुरुआत में प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह, आईक्यूएसी संयोजक प्रोफेसर पांचाली शर्मा, भूगोल संकाय सदस्यों डॉ प्रेम सोनवाल, शैतानमल जाट और कुंजी लाल मीना द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि पूर्ण विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ विद्यार्थियों को सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा अपना परिचय दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।