कलाम रत्न सम्मान समारोह को लेकर

Support us By Sharing

वतन फाउंडेशन ने की मीटिंग आयोजित

सवाई माधोपुर 1 सितम्बर। हमारा पैगाम भाईचारे के नाम पर काम कर रहे वतन फाउंडेशन की टीम ने फाउंडेशन के हुसैन आर्मी की अध्यक्षता में आगामी 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कलाम रत्न सम्मान समारोह को लेकर मीटिंग आयोजित की।
वतन फाउंडेशन के मुखिया हुसैन आर्मी ने मीटिंग में कलाम साहब की याद में होने वाले कलाम रत्न सम्मान समारोह को लेकर वतन फाउंडेशन टीम के सभी वरिष्ठ सदस्यों से अपने अपने विचार जाने और सभी के विचारो पर मंथन किया गया। वतन फाउंडेशन की इस मीटिंग में फाउंडेशन की महिला विंग ने भी हिस्सा लिया और सम्मान समारोह को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
मीटिंग में टीम के सदस्यो ने सम्मानित करने वाली प्रतिभाओ, क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगो एवं समाज में वाकई ऊर्जा के साथ ईमानदारी के साथ काम करने वाली प्रतिभाओं के नाम देने और कार्यकर्म की गतिविधियों को लेकर टीम के सदस्यो को जिम्मेदारी सौंपी। जिससे की 15 अक्टूबर को होने वाले कलाम रत्न सम्मान समारोह को भव्य रूप दिया जा सके। वही वतन फाउंडेशन की इस मीटिंग में कलाम रत्न सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को लेकर भी मंथन किया गया। जिससे की कार्यकर्म में उन प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया जा सके। वही मीटिंग में वतन फाउंडेशन की टीम ने कलाम रत्न समारोह को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी, कैलाश सिसोदिया, प्रोफेसर रामलाल बैरवा, जुगराज बैरवा, पार्षद संजय बैरवा, मोइन खान, मुकेश जैन, महेश योगी, मनीष जैन, विमल पांडे, आसिफ रजा, जाबिर, नरेंद्र शर्मा, व महिला विंग की रूमा नाज, सुनीता मधुकर, मंजू गंगवाल, अर्चना जैन, मनीषा योगी, सुनीता गोमे सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Support us By Sharing