सदस्यता अभियान को लेकर जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं जिला संयोजक ने ली सज्जनगढ़ मण्ड़ल की बैठक दिये आवश्यक निर्देश

Support us By Sharing

कुशलगढ| भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर जिलाध्यक्ष लाभचन्द पटेल, जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, जिला संयोजक संजय पण्ड्या, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने भाजपा मण्ड़ल सज्जनगढ़ के पदाधिकारीयों की बैठक सज्जनगढ़ में ली। बैठक में सदस्यता अभियान की प्रगति की जानकारी ली एवं सदस्यता अभियान को लेकर मण्ड़ल सज्जनगढ़ को अधिक मेहनत से कार्य करने की बात कही साथ ही प्रतिदिन की प्रगति से जिला कार्यालय एवं जिला पदाधिकारीयों को अवगत करवाने की बात भी कही। जिलाध्यक्ष ने कहां की पार्टी के केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देशानुसार मण्डल को दिये लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रत्येक शक्ति केन्द्र एवं बुथ की टीम को अभियान के लिए जागरुक करते हुए फिल्ड में कार्य करने हेतु प्रेरित करना है एवं आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान कर कार्य को पूर्ण करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करनी है। आज विश्व की सबसे बडी पार्टी एवं केन्द्र एवं भाजपा की जनकल्याणकारी सरकार की पार्टी के सदस्य बनने के लिए आमजन स्वयं व्याकुल है आवश्यकता है तो सिर्फ उस तक पहुचने एवं उसे सदस्य बनाने की। जिला संयोजक संजय पण्ड्या ने कहां की जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर समस्त प्रकार की जानकारी मण्डल की टीम को प्रदान कर दी गई थी। मण्डल की टीम को एकजुट होकर जमीन स्तर पर आमजन से सम्पर्क कर आमजन को भाजपा की विकास की नीति एवं विकास के कार्यो की जानकारी देते हुए सदस्य बनाना है। जिला प्रभारी दिनेश भट्ट ने कहां की सदस्यता अभियान में तकनीक एक महत्वपूर्ण बिन्दु है क्योंकि ऑनलाईन सदस्य बनाया जाना है इसलिए प्रत्येक बुथ पर युवा कार्यकर्ता को समस्त प्रकार की तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर बुथ की टीम के साथ भेजकर प्रत्येक बुथ पर कम से कम 200 सदस्य बनाये जाने है। मण्ड़ल अध्यक्ष हरेन्द्र नायक ने कहां की प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर उसके अन्तर्गत आने वाले बुथों की टीम की बैठक लेकर उन्हें ऑनलाईन सदस्यता अभियान हेतु तकनीकी मार्गदर्शन देकर मण्डल के लक्ष्य को अर्जित कर लिया जायेगा। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल, जिलामंत्री दिलीप पटेल,महामंत्री महेश कुमार सोनी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान ही 20 नये सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!