Rajasthan Budget 2025: बजट को लेकर भाजपाइयों ने कहा किसानों, गरीबो, मजदूरों व युवाओं के लिए कारगर तो सुबह सिंह सैमाड़ा ने कहा बजट मात्र घोषणाओं तक सिमित


Rajasthan Budget 2025: गंगापुर सिटी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बजट को गांव, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समावेशक उत्थान में अतुलनीय भूमिका का निर्वहन करने वाला बताया है। तो वंही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा ने कहा राजस्थान सरकार का बजट मात्र घोषणाओं तक सिमित है।

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार (19 फरवरी 2025) को भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट में शिक्षा और रोजगार सेक्टर के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं हुईं हैं।

राजस्थान सरकार बजट 2025 की सराहना करते हुए लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिनमे मुख्य रूप से निवर्तमान सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, गंगापुर सिटी नगर परिषद् के सभापति शिवरतन अग्रवाल, वार्ड 49 के पार्षद गोविन्द पराशर, जनसेवक दर्शन सिंह गुर्जर, छात्र नेता सीताराम गुर्जर, भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा, पूर्व पूर्व मण्डल अध्यक्ष विष्णुकांत दीक्षित, विधानसभा प्रभारी प्रदीप सरकार ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। वंही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा ने कहा राजस्थान सरकार का बजट मात्र घोषणाओं तक सिमित बताया है।

आइये जानते हैं किसने क्या कहा…?

हर घर में खुशी छाई यह बजट हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाएगा विकसित राजस्थान का दूरदर्शी शानदार बजट : सुखबीर सिंह जौनपुरिया

Rajasthan Budget 2025: पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा कि यह बजट हर घर में खुशहाली की गारंटी को समर्पित है। वित्तीय वर्ष 2025-26 जन-कल्याणकारी बजट है। गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता व्यापारी व जन जन की आकांक्षाओं एवं आशाओं को पूर्ण करने में यह बजट सफल होगा। साथ ही प्रदेश के सर्वांगीण विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा। टोंक व सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र में करोड़ों रुपए के अनेकों विकास की सौगात देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी का आभार प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें :  ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल, निःशुल्क चिकित्सा मोबाइल वेन का शुभारंभ

गांव, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समावेशक उत्थान में अतुलनीय भूमिका का निर्वहन करेगा : सभापति शिवरतन अग्रवाल

Rajasthan Budget 2025: सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में आपणो अग्रणी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों पर “खुशहाल राजस्थान” की अमिट छाप अंकित करने वाले राजस्थान बजट 2025-26 प्रस्तुत करने हेतु माननीया वित्त मंत्री दिया कुमारी का हृदयतल से आभार।

प्रदेश के प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया यह बजट राजस्थान के गांव, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समावेशक उत्थान में अतुलनीय भूमिका का निर्वहन करेगा।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि “अंत्योदय कल्याण” के मंत्र को सार्थक करने वाला राजस्थान का यह संवेदनशील और सर्वसमावेशी बजट जन जन की आशा और अपेक्षाओं को परिपूर्ण कर उनके जीवन को अधिक से अधिक सरल, सुगम और समृद्धिमय बनाएगा।

यह बजट किसानों, गरीबो,मजदूरों व युवाओं के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होगा : गोविंद पाराशर

Rajasthan Budget 2025: यह बजट नगरीय निकायों में बहुत ही कारगर सिद्ध होगा। नगरीय निकायों को 5123 करोड रुपए के काम हाथ में दिए हैं व मुख्यमंत्री जल मिशन शहरी योजना होगी शुरू। जिससे आम जन को पीने योग्य पानी मिलेगा।

गंगापुर सिटी के लिए विकासमुखी बजट : भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा

Rajasthan Budget 2025: भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा ने कहा कि हर घर में खुशहाली की गारंटी को समर्पित वित्तीय वर्ष 2025-26 के खुशहाल राजस्थान का बजट पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह जन-कल्याणकारी बजट गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता व जन जन की आकांक्षाओं एवं आशाओं को पूर्ण करने में सफल होगा। साथ ही प्रदेश के सर्वांगीण विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।

यह भी पढ़ें :  भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शुरू किया गया परिंडा बांधो अभियान

युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सराहनीय कदम  : सीताराम गुर्जर

Rajasthan Budget 2025: यह बजट शिक्षा के क्षेत्र मे बड़ा सराहनीय व छात्र हितकारी के रूप में हैं। एक साल में 1.25 लाख नई भर्तियो की घोषणा, स्टार्ट  अप के तहत 50 हजार युवको को कौशल प्रशिक्षण मिलना, छात्राओं को 35 हजार स्कूटी देने की घोषणा, 3500 नए पुलिस कर्मियों की भर्ती, आगामी वर्ष में 750 चिकित्सको एवं 1500 पैरामेडिकल पदो का सृजन, संविदा कर्मियो के 1050 पदो की घोषणा, विधालयो में बाल वाटिकाएँ खोलने पर जोर आदि प्रमुख हैं।

विकसित गंगापुर सिटी के लिए अभूतपूर्व सौगात देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी जी का आभार : दर्शन सिंह गुर्जर जनसेवक

Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा वर्ष 2025_26 के बजट में गंगापुर सिटी के लिए 33/11 केवी जीएसएस चुली एव थली मे, कॉलेज स्तरीय बालिका छात्रावास ,कुशाल लेक परियोजना सौंदर्यकरण व जीर्णोधार  के लिए बजट व कृषि महाविद्यालय एव खेल स्टेडियम सहित रोडवेज बस स्टैंड के लिए बजट घोषणा करने पर युवा भाजपा नेता जन सेवक दर्शन सिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार जताया है।

प्रदेश के विकास एवं आमजन को समर्पित बजट : विष्णु कान्त दीक्षित

Rajasthan Budget 2025: पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीक्षित ने कहा की वित्तीय वर्ष 2025 -26 के बजट में खुशहाल राजस्थान के लिए समर्पित है। यह बजट किसान गरीब मजदूर एवं युवा की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। यह बजट राजस्थान के सर्वांगीण विकास के मार्ग को प्रशस्त करेगा

प्रदेश का बजट आमजन को राहत देने वाला : प्रदीप सरकार

यह भी पढ़ें :  काला गोरा भैरव की पहाड़ियों पर चलाया स्वच्छता अभियान

Rajasthan Budget 2025: विधानसभा प्रभारी प्रदीप सरकार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रदेश का बजट आमजन, किसान, युवा को राहत देने वाला बजट है। यह बजट राजस्थान के सर्वांगीण विकास की मार्ग को प्रशस्त करेगा एवं प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

युवाओं को समर्पित बजट : अभिषेक सोनवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभाविप

Rajasthan Budget 2025: सरकार द्वारा दिया गया बजट में युवाओं को विशेष ध्यान दिया गया है  युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से आगामी वर्ष में युवाओं के लिए 1 लाख 25 हजार सरकारी पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा सराहनीय है। इससे युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा।

राजस्थान सरकार का बजट मात्र घोषणाओं तक सिमित : सुबह सिंह सैमाड़ा, जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, सवाई माधोपुर

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान सरकार का बजट मात्र घोषणाओं तक सीमित रहा, जिससे सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी के नागरिकों में गहरी निराशा है। विकास की आशा लगाए बैठे जिले के मतदाता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। क्षेत्र की उपेक्षा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। सरकार को केवल घोषणाओं से आगे बढ़कर जमीनी विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now