सड़कों की स्थिति के संबंध गंगापुर सिटी विशेषाधिकारी ने किया निरिक्षण


सड़कों की स्थिति के संबंध गंगापुर सिटी विशेषाधिकारी ने किया निरिक्षण

अधिकारीयों की ली बैठक कार्यकारी एजेन्सी व विभिन्न विभागों के अधिकारीयों को दिए निर्देश

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी की विशेधिकारी अंजलि राजोरिया द्वारा दिनांक 31.7.2023 को गंगापुर सिटी के नगरीय क्षेत्र मे सड़कों की स्थिति के संबंध निर्माण कार्यों से संबंधित विभाग/कार्यकारी एजेन्सी के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण की बैठक ली गई थी। जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान राज्य सडक विकास निगम, सीवरेज कार्य करने वाली कंपनी स्-ज् तथा राष्ट्रीय राजमार्ग आदि के अधिकारीगण को सड़कों का पैच वर्क करवाकर सुधार करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। उक्त बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना करवाए जा रहे कार्यों के निरीक्षण हेतु विशेषाधिकारी, गंगापुर सिटी द्वारा दिनांक 02.08.2023 को सोनी बाबा चौराहे से देवी स्टोर तक तथा चूली गेट से श्मशान घाट मिर्जापुर तक पूर्ण चौडाई मे हो रहे सड़क निर्माण कार्य, सूर सागर से डा0 पी0सी0 सेठी के मकान तक सीवर लाईन कार्य, संजय कॉलोनी एवं गांधी कॉलोनी मे सीवरेज मैन हॉल रिपेयरिंग कार्य आदि का निरीक्षण किया गया तथा निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के संबंध मे कार्यकारी एजेन्सी को निर्देशित किया गया। साथ ही सीवरेज के मैन हॉल्स को का निर्माण/रिपेयरिंग कार्य सड़क के लेवल को ध्यान मे रखते हुए करने के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें :  विवाह योग युवक-युवतियों का परिचय कार्यक्रम संपन्न

निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ अभियंता, नगर परिषद गंगापुर सिटी तथा स्-ज् के प्रतिनिधी उपस्थित। निरीक्षण के दौरान मुख्य सड़कों के आसपास खाली भूखण्डों मे कचरा पडे होने पर विशेषाधिकारी, गंगापुर सिटी ने नाराजगी जाहिर करते हुए आयुक्त, नगर परिषद गंगापुर सिटी को दूरभाष पर निर्देशित कर भूखण्ड मालिकों के विरूद्ध नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। चूली गंेट क्षेत्र मे जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अमृत जल योजना के तहत पाईपलाईन बिछाने हेतु तोडी गई सडकों की रिपेयरिंग तुरंत करवाने हेतु अधिशाषी अभियंता, पीएचईडी को भी निर्देशित किया। हिण्डौन ओवरब्रिज के पास रिद्धी-सिद्धी हॉस्पिटल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे गढ्ढे मे भरे पानी के कारण आमजन को आ रही समस्याओं की जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित कार्यकारी एजेन्सी को सीआरपीसी की धारा 133 के अंतर्गत नोटिस जारी करने हेतु उपखण्ड अधिकारी, गंगापुर सिटी को निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग की एजेन्सी द्वारा उक्त गढ्ढे को मड पम्प से खाली करवाकर कॉन्क्रीट से लेवल करवाने के कार्य का भी निरीक्षण किया गया तथा सहायक अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग को गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now