आईएफडब्ल्यूजे के पत्रकारों ने सौंपे ज्ञापन
सवाई माधोपुर 18 नवम्बर। इण्डियन फेडेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट आईएफडब्ल्यूजे स.मा. के बौंली उपखण्ड एवं मलारना डूंगर उपखण्ड शाखा के पत्रकारों ने टोंक के अलीगढ़ में उपद्रवी भीड़ के द्वारा कवरेज करने वाले पत्रकार व कैमरा मैन पर जान लेवा हमला करने के मामले को लेकर उपखण्ड अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्यवाही करने, पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है।
बौंली उपखण्ड मुख्यालय पर जिला कार्यसमिति सदस्य वरिष्ठ पत्रकार अजय शेखर शर्मा एवं मलारना डूंगर में श्रवण कुमार के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारियों को दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि टोंक जिले के अलीगढ़ गांव में बुधवार 14 नवम्बर को सडक मार्ग अवरोध कर प्रदर्शन कर रहे लोंगों एवं वह मौजूद उपद्रवी भीड़ को कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीना द्वारा समझाने के दौरान पीटीआई के स्थानीय सांवददाता अजित सिंह शेखावत वह उनके कैमरा मेन धर्मेन्द्र पर उपद्रवी भीड़ द्वारा जानलेवा हमला कर घायल कर किया गया था। इस सुनियोजित ढंग से किये गये हमले में दोनों को गम्भीर चोटें आई और उनके कैमरें व माईक तोड दिये गयें। उसके पश्चात कैमरों को भी जला दिया गया। जैसे तैसे दोनों नें डॉ किरोडी लाल मीना से सुरक्षा की गुहार लगाई। बड़ी मुश्किल जान बचाकर ईलाज के लिये सवाई माधोपुर सामान्य चिक्तिसालय पहुंचे। जहाँ से देर रात उन्हे जयपुर के लिये रेफर कर दिये गया।
आईएफडब्ल्यूजे के पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकारों पर हुऐ इस निंदनीय जानलेवा हमले को लेकर जिला एवम प्रदेशभर के पत्रकारों में जबरदस्त रोष है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि घटनाक्रम में दोषी लोंगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के दिशा निर्देश जारी किये जायें। साथ ही पीड़ित पत्रकारों को उपद्रवियों द्वारा नष्ट किये गये अपकरण की भरपाई व अर्थिक सहायता प्रदान की जावे।
ज्ञापन के माध्यम से आईएफडब्ल्यूजे संगठन ने मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है जिससे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित पत्रकारों से संबधित अन्य मुद्दों को प्रत्यक्ष रूप से रखा जा सके।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।