अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा 12वी लेवल सीईटी परीक्षा का केंद्र बांसवाड़ा संभाग को बनाएं जाने की मांग को लेकर

Support us By Sharing

कुशलगढ| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा 12वी लेवल सीईटी परीक्षा का केंद्र बांसवाड़ा संभाग को बनाएं जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी,उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ के मार्फत ज्ञापन सौंपा जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया है कि स्नातक स्तर पर बांसवाड़ा संभाग को सेंटर नही बनाया जाकर उदयपुर परीक्षा केंद्र बनाया जिसमे बेरोजगारों परीक्षार्थियों को आवाजाही में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा,दुर्घटनाएं भी सामने आई। जिसमे विधार्थियों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होने की वजह एवं अन्य सुदूर क्षेत्र में परीक्षा केंद्र मिलने से कई विधार्थियों द्वारा परीक्षा तक नही दी गई जिसमें 12वी लेवल की परीक्षा तिथि राज्य सरकार द्वारा ज़ारी शेड्यूल आधिकारिक तिथि 22,23 तथा 24 अक्टूबर 2024 को परीक्षा होनी है विधार्थियों की वेदना को समझते हुए सरकार से विधार्थी परिषद मांग करती है कि अबकी बार परीक्षा का केंद्र बांसवाड़ा संभाग बनाने की मांग की इस अवसर पर विधानसभा संयोजक धनराज मईडा,तहसील संयोजक राकेश डामोर ,सोशल मीडिया प्रमुख कल्पेश डामोर, अश्विन डामोर, सोनू डामोर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


Support us By Sharing