सर्व समाज की संभाग की मांग को लेकर


मीना समाज व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि बैठे धरने पर

सवाई माधोपुर 12 सितम्बर। सवाई माधोपुर को संभाग बनाए जाने की मांग को लेकर सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति सवाई माधोपुर द्वारा विगत 6 सितम्बर से कलेक्ट्रेट के सामने क्रमिक अनशन, जनजागरण अभियान हेतु सविनय आन्दोलन चला रखा है। इस मांग के समर्थन मंगलवार को मीना समाज व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी व प्रबुद्ध लोग धरने पर बैठे।
सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति के जिलाध्यक्ष डाॅ. नगेन्द्र शर्मा ने बताया कि धरने पर बैठने वालों में भवानी सिंह मीणा, हीरालाल मीना पूर्व विकास अधिकारी जीनापुर, श्योपाल मीना बैंक अधिकारी, जयराम मीना, शंकर मीना व हंसराज मीना, ब्राह्मण समाज से सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, मोहनलाल कौशिक, लालचंद गौतम, राजेश शर्मा व मुरली गौतम धरने पर बैठे।
इस अवसर पर भवानी सिंह मीना व डाॅ. नगेन्द्र शर्मा ने सवाई माधोपुर को संभाग बनाए जाने की उपयोगिता व मांग पर प्रकाश डाला। एडवोकेट हरिप्रसाद योगी एवं गोकुल शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने संभाग की मांग को लेकर सर्व समाज को अंतिम प्रयासों तक साथ देने का संकल्प लिया। कलेक्ट्रेट के सामने धरना स्थल पर पधारें सभी समाजों के प्रतिनिधियों व सर्व समाज के पदाधिकारियों ने संभाग की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर रामचन्द्र मीना, हुसैन शाह सदर मुस्लिम शाह समाज, इस्माइल हाजी, घनश्याम मीणा, प्रभूलाल जाट, कैलाश नारायण सैनी, रघुवीर सिंह मीणा, गणेश प्रसाद शर्मा, रितेश भारद्वाज जिला अध्यक्ष विप्र सेना सत्यनारायण पटवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज, इफित्यार अली शफी मोहम्मद एवं मुराद अली व जाकिर हुसैन आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now