जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद साधारण सभा की बैठक
भीलवाड़ा।जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में हुई जिला परिषद साधारण सभा की बैठक में विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए तथा अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में विधायको और सदस्यों ने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुडे विभिन्न मसलों पर चर्चा करते हुए ज्यादा बेहतर ढंग से काम किए जाने की जरूरत बताई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख बरजी बाई ने कहा कि जिले में होने वाले विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभागों के अधिकारी सरकार की ओर से संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों का क्रियान्वयन समयबद्धता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ करें ताकि सरकार की मंशा के अनुसार इनका लाभ समुचित ढंग से आमजन को मिल सके। बैठक में नवनिर्वाचित सांसद दामोदर अग्रवाल ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज के बाद अधिकारियों के किसी भी जनप्रतिनिधि का फोन रिसीव नहीं करने की शिकायत नहीं आनी चाहिए। भजनलाल की सरकार संवेदनशील है। अधिकारी बजट की चिंता ना करें और जनता के काम करें, बजट की चिंता हमारे पर छोड़ दें। बैठक में बिजली, पानी व रोड के मुद्दे को लेकर राजनेताओं ने संबधित अफसरों पर कार्य में कोताही बरतने के आरोप लगाए।
बोर्ड बैठक में बिजली गुल, जनप्रतिनिधियों ने ली चुटकी
बोर्ड बैठक के दौरान अचानक दो बार बिजली गुल हो गई. जिससे साधारण सभा की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज प्रशासनिक अधिकारी, सांसद, विधायक और बिजली विभाग के अधिकारी यहां बैठे हैं। उनके सामने ही बिजली कटौती के ये हालात हैं, तो ग्रामीण क्षेत्र में क्या हालात होंगे।
अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर ने दिखाई सख्ती
बोर्ड बैठक में मांडल विधानसभा क्षेत्र से उदयलाल भड़ाना सहित जिले के अन्य विधायकों ने अतिक्रमण के मामले को लेकर सदन में अपना पक्ष रखा. इस दौरान बैठक में मौजूद जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाना आपका काम है, लेकिन इस पर कार्रवाई करें. साथ ही जो विकास अधिकारी कार्य में लापरवाही बरतता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी करें नेता को सहयोग
विधायक उदयलाल भडाणा ने सदन में कहा कि मांडल विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण सहित कई मुद्दे को लेकर हम बार-बार अधिकारियों को अवगत करवाते हैं। लेकिन इन पर अधिकारी बिल्कुल कार्रवाई नहीं करते हैं. जिस पर विधायक भढ़ाना ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि अधिकारी नेता को सहयोग नहीं करेगा, तो नेता क्या करेगा. वही करेड़ा प्रधान राजेंद्र सरगरा ने कहा कि 3 साल से बोर्ड बैठक का आयोजन हो रहा है. आज तक मैंने जितने भी मुद्दे रखे हैं या बात कही है, मेरी तो बात ही नहीं सुनी गई।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में जिला प्रमुख बरजी भाई भील, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला कलेक्टर नमित मेहता, एडीएम रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया, मांडल विधायक उदय लाल भडाणा, भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, मांडलगढ प्रधान जितेन्द्र मून्द्रड़ा, कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा सहित जिले के प्रधान, जिला परिषद सदस्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।