क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी ने नशा न करने के प्रति किया जागरूक दिलायी शपथ


प्रयागराज।26 जून मादक पदार्थो के दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मद्यनिषेध विभाग प्रयागराज एवं स्वै0 संस्था ग्रामोत्थान जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चौक में मद्यनिषेध प्रदर्शनी, रैली, मद्यनिषेध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चारूल मिश्रा क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी के नेतृत्व में मादक पदार्थ विरोधी रैली सुभाष चौक से निकाली गयी, युवाओं ने मादक पदार्थ विरोधी नारे लगायें। रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को विभागीय प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। उपस्थित जनसमुदाय को क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी ने नशा न करने की शपथ दिलायी।गिरजेश श्रीवास्तव, सचिव ग्रामोत्थान जन सेवा संस्थान ने नशामुक्ति केन्द्र में व्यसनियो को नशा से मुक्त करने के लिये किये जा रहे उपायों के बारे में बताया । इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, देवेन्द्र सिंह समाजसेवी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now