मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में 31 जनवरी तक कराएं पंजीकरण


सवाई माधोपुर, 25 जनवरी।पंकज शर्मा। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजनान्तर्गत दुधारू गाय, भैंस, भेड़, बकरी के लिए 5-5 लाख एवं 1 लाख उष्ट्र वंश सहित कुल 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं पशुधन की मृत्यु होने की स्थिति में बीमित राशि का भुगतान पशुपालक को किया जाएगा। पशुपालक द्वारा मोबाईल एप

App

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.risl.mmpby_survey

पोर्टल

https://mmpby.rajasthan.gov.in

पर ई-मित्र के माध्यम से 31 जनवरी, 2025 तक पंजीकरण करवा सकते है।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि राजस्थान के योजना के तहत प्रत्येक जनाधार कार्डधारक पशुपालक अधिकतम 2 दुधारू गाय, 2 दुधारू भैंस, 1 दुधारू गाय व 1 दुधारू भैंस, 10 बकरी, 10 भेंड, 1 उष्ट्र वंश टैंग्ड पशु के लिए पंजीकरण करवा सकते है। योजनान्तर्गत राज्य के जनाधार कार्डधारक पशुपालक लाभान्वित होगे जिनका चयन लॉटरी द्वारा किया जायेगा। साथ ही योजनार्न्तगत राज्य के समस्त गोपाल क्रेडिट कार्डधारक, पशुपालक, लखपति दीदी, पशुपालकों को प्राथमिकता से लाभान्वित किया जा सकेगा। इस योजनान्तर्गत बीमा के लिए प्रत्येक पशु गाय, भैंस (दुधारू), उष्ट्र (नर, मादा) के लिए अधिकतम 40 हजार रूपयें एवं प्रति बकरी, भैड़ (मादा) पशु की कीमत 4000 रूपयें अधिकतम 10 बकरी, भैड़ (मादा) की अधिकतम बीमित राशि 40 हजार रूपयें है।
योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के पशुपालको के अमूल्य पशुधन का निःशुल्क बीमा कर पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करवाना है। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि रात्रि चौपालों में पशुपालकों को इस योजना की जानकारी प्रदान करावें।
योजना में पंजीकरण की गति को तीव्र किये जाने के लिए समस्त उपनिदेशक, प्रभारी बी.वी.एच.ओ, प्रभारी पशु चिकित्सालयों पशुपालन विभाग, डेयरी संचालकों, आशा सहयोगियों, कृषि पर्यवेक्षकों, राजीविका, शिक्षा संस्थाओं में चर्चा, गौष्ठीयों का आयोजन तथा पशु सखियों, पशुमित्रों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचारकृप्रसार करवाना सुनिश्चित करवायें ताकि शत प्रतिशत लक्ष्यों को अर्जित किया जाकर राज्य सरकार कि इस कल्याणकारी योजना मे पशु पालकों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके।
ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन 31 जनवरी तक- संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव गर्ग ने बताया कि बताया कि 23 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर अधिकाधिक आमजन को जागरूक, पशुओं की टैगिंग व योजना के तहत पंजीयन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के बाद लौटे भीलवाड़ा

पंचायत समिति वार प्रभारी अधिकारियों के नाम व मोबाईल नंबर –

पंचायत समिति सवाई माधोपुर, डॉ. महावीर मथुरिया 9414910105

पंचायत समिति खण्डार डॉ. नरेश गोयल 9587700427

पंचायत समिति बामनवास डॉ. अनिल शुक्ला, 9414553992

मलारना डूंगर डॉ. राकेश बैरवा 9983760193

चौथ का बरवाड़ा डॉ. नर्सिंग परवेज 9875005345

गंगापुर सिटी डॉ. योगेश शर्मा 9828522773

पंचायत समिति बौंली डॉ. मुजाहिद खान 9414552246 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now