रजिस्ट्री लिपिक को 15 हजार रूपये रिश्वते लेते पकड़ा


जयपुर 13 फरवरी। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी भिवाडी द्वारा आज कार्यवाही करते हुये दिनेश मीणा कनिष्ठ सहायक/ रजिस्ट्री लिपिक कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर, जिला अलवर द्वारा 15 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, के महानिदेशक पुलिस डॉ० रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी भिवाडी को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी द्वारा अपने प्लाट की रजिस्ट्री 31 जनवरी को करवाई गई थी। उप पंजीयक बहादुरपुर एवं कार्यालय में पदस्थापित कार्मिकों द्वारा रजिस्ट्री देने के नाम पर उसके प्लाट को कॉमर्शियल बताकर 15 हजार रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर ए.सी.बी. चौकी भिवाडी द्वारा अनिल कयाल उप महानिरीक्षक पुलिस – चतुर्थ के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी भिवाडी के प्रभारी परमेश्वर लाल उप अधीक्षक पुलिस टीएलओ द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही की गई। जबकि यतेन्द्र सहायक प्रशासनिक अधिकारी/ रीडर/पंजीयन लिपिक कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर जिला अलवर कार्यवाही की भनक लगने पर ट्रेप पार्टी को देखकर मौके से फरार हो गया, जिसकी दस्तयाब जारी है। सुश्री भानुश्री उप पंजीयक बहादुरपुर की संदिग्ध भूमिका का अनुसंधान के दौरान स्थिति स्पष्ट की जावेगी।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमति स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पुछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत्त प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now