ग्रामीण इलाकों में नहीं नहीं मिल रही नियमित बिजली सप्लाई

Support us By Sharing

ग्रामीण इलाकों में नहीं नहीं मिल रही नियमित बिजली सप्लाई

प्रयागराज। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही उदासीनता के चलते ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई की समस्या बराबर बढ़ती जा रही है। किसानों के धान रोपाई का सीजन चल रहा है आसमान से बारिश नहीं हो रही है जिससे किसानों के सामने नलकूप ही सहारा है, लेकिन बिजली सप्लाई न मिलने से नलकूप नहीं चल रहे हैं जिससे किसानों के धान की फसल की रोपाई नहीं हो रही है।

बताया जाता है कि बारा तहसील क्षेत्र के कई गांवों में महज खानापूर्ति के रूप में बिजली सप्लाई मिल रही है जिससे किसानों के साथ-साथ आम जनमानस भी परेशान है।भीषण गर्मी के चलते पूरी रात लोग जागकर काट रहे हैं उमस भरी गर्मी और दूसरी तरफ मच्छरों के प्रकोप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है ऊपर से बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मनमानी पर उतारू है जिससे आम जनमानस के बीच सरकार और अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं।बिजली विभाग के अधिकारियों के कार्य के चलते योगी सरकार की छवि पर धब्बा लग रहा है लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर अंकुश लगाने को कोई तैयार नहीं है ।नेता जनप्रतिनिधि भी बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर आवाज बुलंद कर बिजली की समस्या से आम जनमानस को निजात नहीं दिला पा रहे हैं जिससे आम जनमानस का दिनोंदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है और इसका खामियाजा आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ सकता है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!