बड़ोदिया। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि भजन कीर्तन से व्यक्ति में ऊर्जा का संचार होता है। इससे आत्म संतोष मिलता है और तनाव से मुक्ति मिलती है। धार्मिक व आध्यात्मिक भजन व मन्त्र श्लोक संग्रह की नवीन पुस्तक कीर्तन प्रसून के मुख पृष्ठ का शनिवार को संभागीय आयुक्त ने विमोचन किया। बड़ोदिया के विश्वकर्मा मन्दिर में हुए संक्षिप्त समारोह में पुस्तक के सम्पादक विनोद पानेरी ने बताया कि इस पुस्तक में वागड़ी, गुजराती व हिन्दी में प्रचलित 100 भजनों को संकलित किया गया है। इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक कमलेश शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अशोक सुथार, विद्या भारती के ललित दवे, शिक्षाविद लीलाराम सुथार, विश्व मानवाधिकार संगठन के हीरालाल शर्मा, प्रवीण सुथार, हिम्मतसिंह राव, पण्डित किशोर शुक्ला, प्रेमशंकर सुथार, डॉ हरीश पटेल, दिनेश शर्मा, हेमन्त सुथार, वैभव शर्मा, भुवन सुथार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।