हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के 26 वें स्थापना दिवस पर स्टीकर का विमोचन


सवाई माधोपुर 2 दिसम्बर। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स संस्था के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा संगठन को आत्मनिर्भर बनाने हेतु फ्लैग (स्टीकर) जारी किया गया है। जिसका जिला कलेक्टर एवं पदेन जिला संरक्षक शुभम चौधरी द्वारा विमोचन किया गया।
जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) सुभाष चन्द शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा 10 रुपए मूल्य के स्टीकर का विमोचन कर जिले के समस्त राजकीय, निजी विद्यालय, महाविद्यालय के संस्थाप्रधानों को आदेशित किया गया कि हिन्दुस्तान स्काउट गाइड से स्टीकर प्राप्त कर राशि जिला मुख्यालय हवाई पट्टी के पास, चकचौनपुरा पर जमा करावें। प्राप्त राशि से जिला, राज्य स्तर पर आरक्षित कोष का निर्माण किया जाएगा जिसका उपयोग राष्ट्रीय आपदा, भूकंप, अग्निकांड इत्यादि दुर्घटनाओं से पीड़ित व्यक्तियों के सहयोग के लिए किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now