भारत स्काउट व गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर स्टीकर विमोचन


सवाई माधोपुर, 7 नवंबर। बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान मे भारत स्काउट व गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर स्टीकर का विमोचन जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने उनके चेम्बर में किया।
सी.ओ. स्काउट गाइड दिव्या ने बताया कि जिला कलक्टर के स्टीकर विमोचन के उपरान्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा द्वारा भी स्टीकर का विमोचन किया गया।
राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा जारी स्टीकर को स्काउट/गाइड छात्र/छात्राओं के माध्यम से जन सामान्य को झण्डी लगाकर 10 रूपये का आर्थिक सहयोग लिया जावेगा। जिसका उपयोग संगठन की सेवाभावी गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न आपदाओं जैस भूकम्प, बाढ, अग्नि दुर्घटना आदि से पीडित व्यक्तियों के लिये किया जावेगा। कर रहे है।
स्टीकर विमोचन के समय महेश सेजवाल सचिव स्काउट गाइड महावीर प्रसाद जैन रामजीलाल योगी सचिव दिनेश चन्द सिहल स्काउटर अभिलाषा अग्रवाल धर्मेन्द्र जैन व नीतू सॉहू आदि स्काउटर गाइडर उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now