महाकुम्भनगर। बसंत पंचमी स्नान के पूर्व रविवार को उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ महाकुम्भ मेल क्षेत्र में संगम सहित अन्य स्नान घाटों का निरीक्षण किया l इस दौरान राहत आयुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप महाकुम्भ मेला व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया जाये l राहत आयुक्त ने पुलिस-प्रशासन से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि स्नानार्थियों के आने-जाने का मार्ग अलग -अलग एवं व्यवस्थित हो l उन्होंने कहा कि स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, यह कुम्भ मेला प्रशासन सुनिश्चित करे l उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला प्रशासन यह भी सुनिश्चित करें कि स्नान पर्व के दिन किसी भी दशा में कोई वाहन कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश न करें l उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रसारित किया जाए ताकि स्नानार्थियों को आवागमन में सुगमता हो सके lराहत आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक स्नान घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो तथा वहां पुलिस बल पर्याप्त संख्या में मौजूद रहे l राहत आयुक्त ने मेले मे तैनात समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि स्नानार्थियों के साथ अच्छा एवं सौम्य व्यवहार करें तथा उन्हें सही दिशा कि तरफ भेजें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो l राहत आयुक्त ने कहा कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आये प्रत्येक श्रद्धालु व स्नानार्थी की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी हम सभी की है, इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएं lउन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने पाए, जहाँ भी इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए भीड़ को अलग-अलग दिशा में बाँट दें।निरीक्षण के दौरान राहत आयुक्त के साथ आईपीएस पीयूष सिंह एवं पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे |
2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।