डायलिसिस के मरीजों के लिए राहत की खबर
गंगापुर सिटी, सी.पी हॉस्पिटल गंगापुर सिटी में नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा दिनांक 1/12/2023 से प्रारंभ हो गई है. डायलिसिस मरीजों के लिए बहुत परेसानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब आपके शहर गंगापुरसिटी फ्री डायलिसिस की सुबिधा चोलू हो गया है. डायलिसिस के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था लेकिन अब आपके शहर में फ्री डायलिसिस की सुविधा का लाभ ले. मरीज़ से बात करके पता चला की मरीज़ की 2 किडनी ख़राब है साप्ताहिक 3 डायलिसिस होता है सर हम बहुत परेशान हैं. डायलिसिस केन्द्रीय प्रबंधक श्री हरिओम ने बताया कि मरीज को कोई भी दवा नहीं खरीदनी पड़ेगी अब आपको डायलिसिस यूनिट में ही प्राप्त होगी |
श्री महेंद्र कुमार सैनी तकनीशियन भी बात हुई उनको बताया कि हम डायलिसिस अच्छे से डायलिसिस करेंगे और 24 घंटे डायलिसिस यूनिट शुरू होगी अब मरीज़ को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा EPO इंजेक्शन आयरन मल्टीविटामिन बिल्कुल फ्री दिया जाएगा |
लेकिन हमारे सीपी अस्पताल में मुफ्त डायलिसिस सुविधा का लाभ उठाएं। जिसमें प्रबंधक हरि ओम ने बताया कि डायलिसिस के मरीजों के लिए कि चिरंजीवी से मुक्त पंजीयन हेतु अपने मोबाईल पर संपर्क करने को कहा 9785343561, 76898 77530

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।