डायलिसिस के मरीजों के लिए राहत की खबर


डायलिसिस के मरीजों के लिए राहत की खबर

गंगापुर सिटी, सी.पी हॉस्पिटल गंगापुर सिटी में नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा दिनांक 1/12/2023 से प्रारंभ हो गई है. डायलिसिस मरीजों के लिए बहुत परेसानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब आपके शहर गंगापुरसिटी फ्री डायलिसिस की सुबिधा चोलू हो गया है. डायलिसिस के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था लेकिन अब आपके शहर में फ्री डायलिसिस की सुविधा का लाभ ले. मरीज़ से बात करके पता चला की मरीज़ की 2 किडनी ख़राब है साप्ताहिक 3 डायलिसिस होता है सर हम बहुत परेशान हैं. डायलिसिस केन्द्रीय प्रबंधक श्री हरिओम ने बताया कि मरीज को कोई भी दवा नहीं खरीदनी पड़ेगी अब आपको डायलिसिस यूनिट में ही प्राप्त होगी |

श्री महेंद्र कुमार सैनी तकनीशियन भी बात हुई उनको बताया कि हम डायलिसिस अच्छे से डायलिसिस करेंगे और 24 घंटे डायलिसिस यूनिट शुरू होगी अब मरीज़ को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा EPO इंजेक्शन आयरन मल्टीविटामिन बिल्कुल फ्री दिया जाएगा |
लेकिन हमारे सीपी अस्पताल में मुफ्त डायलिसिस सुविधा का लाभ उठाएं। जिसमें प्रबंधक हरि ओम ने बताया कि डायलिसिस के मरीजों के लिए कि चिरंजीवी से मुक्त पंजीयन हेतु अपने मोबाईल पर संपर्क करने को कहा 9785343561, 76898 77530


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now