भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) निःशुल्क छाछ वितरण के आठवें दिन अखिल भारतीय शांत क्रांति महिला मंडल की अध्यक्ष लीला हेमन्त कोठारी के सानिध्य में गुरूवार उपभोक्ता कल्याण समिति, राजस्थान के तत्वाधान में छाछ वितरण का कार्यक्रम बस स्टैंड के पास आने जाने वाले राहगीरो तथा वाहन चालकों को ऑर्गेनिक छाछ पिलाई गई। जिसमें उपभोक्ता कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग से छाछ वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। समिति के जिलाध्यक्ष मनीष बम्ब ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र उच्चारण से की गई। कार्यक्रम में समाजसेवी लीला कोठारी, सरोज लोढ़ा, कांता चौधरी, कांता साँखला, नेहा छाजेड, सरोज छाजेड, मंजू खटवड, रक्षा जैन, महावीर पोखरना, अजीत खींचा,विष्णु शर्मा, निर्मल जैन, ज्योति जैन, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र मारू, पंकज हेमराजानी, कयूम मोहम्मद, महावीर पोखरना, निर्मल जैन, कांता सांखला, मंजू खटवड़, सुनीता झामड़, रजनी सिंघवी, मंजू झामड़, रश्मि लोढ़ा, नेहा छाजेड़, अनिता आर्य, अनिल कुमार मेहता, अजीत खींचा, अनिता डिडवानिया आदि उपस्थित जन ने सेवा का लाभ लिया। समिति के प्रदेश मंत्री जितेंद्र मारू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया की ये छाछ पिलाने का कार्यक्रम ग्रीष्म काल मे निरंतर चलता रहेगा। शुक्रवार को महात्मा गांधी हॉस्पिटल के परिसर में राजस्थान नर्सेस यूनियन व राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद की ओर से आमजन को ऑर्गेनिक छाछ पिलाई जाएगी।