निशुल्क नेत्र शिविर में नेत्र रोगियों को राहत


निशुल्क नेत्र शिविर में नेत्र रोगियों को राहत

मोतियाबिंद के ऑपरेशन 21 को। भीलवाड़ा 20 नवंबर

श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परामर्श शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन आज अपना घर वृद्ध आश्रम आरसी व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा में किया
जिसमें 61 नेत्र रोगियों को नेत्र परामर्श देकर जांच की गई नेत्र रोगियों को भर्ती किया गया।

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि डॉ कृष्णा हेडा द्वारा को स्पर्श हॉस्पिटल, टंकी के बालाजी आरसी व्यास में भर्ती हुए हुए नेत्र रोगियों के उनके नेत्र मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे शिविर में विभिन्न गांव से आए रोगियों का इलाज किया गया शिविर स्व. डॉ कमल नयन एवं सोहन बाई जागेटीया की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया शिविर मे उदयलाल समदानी, सुभाष गर्ग, गणपत ,अरुण जागेटिया, नंदलाल प्रजापत, रामनारायण सोमानी, कैलाश, प्रशांत समदानी, शान्ता,सुमित्रा समदानी,द्वारा सेवाएं दी गई थे.


यह भी पढ़ें :  धरती का श्रृंगार पेड़ है,जीवन का आधार पेड़ है
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now