नदबई-उप तहसील मुख्यालय लखनपुर परिसर में 21 किलोवॉट क्षमता का रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पहल से यहां के निवासियों में उत्साह है। समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम तहसीलदार दीपा यादव को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें राजकीय उप तहसील भवन में रूफटॉप सोलर पॉवर लगाने की मांग की गई थी। ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती के चलते किसानों के विभिन्न राजस्व कार्य जैसे वयनामा, रिलीज डीड, दानपत्र, गोदनामा, शपथपत्र, इकरारनामा, पट्टा रजिस्टर्ड आदि कार्य प्रभावित हो रहे थे। इस समस्या के समाधान के लिए सोलर पॉवर संयंत्र की आवश्यकता महसूस की गई थी।
सोलर पॉवर की सुविधा से राजस्व कार्यों की निर्बाध प्रक्रिया सुनिश्चित होगी और किसानों को अनावश्यक देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर श्री सालासर इंडस्ट्री के इंजीनियर उत्तमसिंह ने जानकारी दी कि, लखनपुर क्षेत्र के अन्य सरकारी भवनों जैसे कि राजकीय पशु औषधालय, राजकीय बालिका विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अटल सेवा केंद्र आदि पर भी जल्द ही रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इससे न केवल बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान मिलेगा।