सवाई माधोपुर 14 जून। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान एंव श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के सहयोग से आचार्य विद्यासागर उपकार महोत्सव के रूप में शहर के जैन मोहल्ला स्थित निर्यापक श्रमण सुधासागर संयम भवन एवं आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी परिसर में सुबह शाम दो पारियों में आयोजित दस दिवसीय निशुल्क धार्मिक शिक्षण शिविर के प्रशिक्षको को शहर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन सांवलियान मंदिर परिसर में समारोह के दौरान गत दिनो सम्मानित किया गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि शिविर के क्षेत्रीय प्रभारी पंडित अंकित जैन शास्त्री, चमत्कारजी मंदिर के पंडित आशीष जैन शास्त्री, आशीष जैन शास्त्री ककोड़, अंशु जैन शास्त्री भगवा व स्थानीय अक्षरा जैन शास्त्री ने सेवा, समर्पण व आत्मीय वातावरण में बच्चों को धार्मिक संस्कारों से ओतप्रोत जैन धर्म की मौलिक शिक्षा तथा व्यस्कों के लिए गूढ़ विषयों की जानकारी प्रदान की गई।
भारतीय सभ्यता व संस्कृति निभाते हुए इन्हें समारोह के दौरान समाज अध्यक्ष अशोक बड़जात्या, महामंत्री हरसीलाल जैन व कोषाध्यक्ष अशोक पांड्या ने तिलक लगा, पगड़ी लगा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही शिविर सहयोगी अनीता संघी व सुमन झंझरी को साधुवाद दिया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य महिला पुरुष मौजूद रहे।