बच्चो ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, सभी को दिये नकद पुरस्कार
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री रोकड़िया गणेश मंदिर संजय कालोनी में नववर्ष व नवरात्रि के उपलक्ष में धार्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के बालगोपाल की भगवान को प्रणाम प्रतियोगिता हुई जिसमें हार्दिक पोरवाल, तेजस्वामी, भाविका माहेश्वरी, गीत चैहान, शगुन पाराशर, अर्थव सनाढ्य, आरोही सनाढ्य, गौरवी, नेहल माहेश्वरी, शौर्य माली, आदित्य को मंदिर कमेटी के सदस्य रतनलाल जीनगर ने 100-100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह 6 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों के मौखिक धार्मिक प्रश्न में आरोही, श्रद्धा भट्ट, मानवी, यश, प्रियांश अरोडा, प्रयाशी, नक्ष, नकेश, अमायरा, प्राची, रिद्धि गोस्वामी, अंगना व अन्नी को नकद पुरस्कार दिये गये। इसके साथ ही महिलाओं की लिखित धार्मिक प्रतियोगिता भी हुई जिसमें 15 महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं के प्रश्न पत्रो की जांच नवरात्रि के समापन 18 अप्रैल को की जायेगी जिसमें प्रथम महिला को 1100, द्वितीय को 500 व तृतीय को 200 व अन्य को 100 रुपए पुरस्कार दिये जायेगे। साथ ही प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।