तृतीय समाधि दिवस पर धार्मिक आयोजन संपन्न


बौंली, बामनवास। राष्ट्र गौरव वात्सल्य मूर्ति आचार्य भगवंत श्री 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 श्रेयस सागर जी महाराज के तृतीय समाधि दिवस पर सोगानी महाविद्यालय रवासा में अनेको धार्मिक कार्यक्रम एवं अनुष्ठान आयोजित किए गए। जैन समाज के लोगों द्वारा तृतीय समाधि दिवस पर बुधवार को समाधि पर गुलाब जल से प्रक्षालन कर गुलाब के फूलों से सजावट की गई इसके बाद श्रीफल इत्यादि द्वारा पूजा अर्थ भेंट किया गया तथा सकल जैन समाज की उन्नति की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रातः 7:00 बजे मंदिर से मुनि सुब्रत नाथ भगवान के मस्तिष्क पर 108 ऋद्धिमंत्रों से 108 कालसन द्वारा अभिषेक एवं महा शांति धारा की गई। अभिषेक एवं मां शांति धारा श्री जी के चित्र चढ़ाने का सौभाग्य जैन मुनि के ग्रहस्त जीवन में पुत्र सुशील कुमार जैन भोपावत निवासी धरियावद उदयपुर को प्राप्त हुआ। सामूहिक महा आरती के बाद मुनीश व्रत नाथ भगवान पूजन इत्यादि धूमधाम से किया गया‌ इस अवसर पर जितेंद्र कुमार वेद बौंली राजमल जैन एडवोकेट, संजीव कुमार सोगानी, मनोज कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, आकाश सोगानी, प्रेमलता जैन,व शर्मिला जैन आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now