झूलेलाल चालीहो समापन पर धार्मिक आयोजन आनासागर तट पर विशाल दीपदान व महाआरती


चालीहो वृत त्याग व तपस्या के साथ आराध्य देव झूलेलाल की भक्ति का मार्ग – महंत स्वरूपदास
झूलेलाल चालीहो समापन पर धार्मिक आयोजन आनासागर तट पर विशाल दीपदान व महाआरती
चालीहे के पूजन के साथ सिन्धी समाज का विशाल संगम

अजमेर 25 अगस्त- चालीहे के वृत रख श्रृद्धालुओं धर्म रक्षा की प्रार्थना पर की थी आकाशवाणी कर ईष्टदेव झूलेलाल ने दर्शन देकर इच्छा पूर्ण की और सनातन धर्म की रक्षा के आर्शीवाद दिया और चालीहो के निरंतन आयोजन से घर घर तक प्रसार हो रहा है। ऐसे आर्शीवाद सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से 22वें झूलेलाल चालीहो का समापन पर अनासागर जेटी पर ईश्वर मनोहर उदासीन अ्राश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के महंत हनुमानराम, प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी राजूराम, स्वामी ईसरदास, निर्मलधाम दरबार के स्वामी आत्मदास जी, श्रीराम धाम के स्वामी अर्जुनदास, जतोई दरबार के फतनदास सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति के महासचिव गिरधर तेजवाणी ने पंच महाज्योत प्रज्जवलन कर पूजन किया। मन्दिरों से आये मण्डलियों का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत सत्कार किया गया। शहर की 30 कॉलोनियों से 11 बहिराणे साहिब व ज्योत थाल में लेकर आनासागर पर विशाल संगम पर सम्मिलित हुये।
महामण्डलेश्वर हंसराम साहिब ने आज ऑनलाइन संदेश में आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो समापन व सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन जयंती पर अपने शुभाश्ीष देते हुये कहा कि सनातन धर्म में आराध्य की पूजा व महापुरूषों को उनके दिवस पर याद कर नई पीढी को जागृत करना हम सबका कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें :  अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानुआ का किया निरीक्षण

सामूहिक छेज के साथ धार्मिक आयोजन 

नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रकाश मोटवाणी, ललित भगत, अशोक सोनी, धर्मदास, ढोलण शर्मा, सांस्कृतिक सचिव कलाकार घनश्याम भगत दीपक तेजावत व बंटी एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुतियां पर सभी श्रृद्धालुओं को झुमाया। मण्डली ने झूलेलाल सांई के भजन रख त मुहिंजे लाल ते.., सांई झूलेलाल मुखे पहिंजी चादर में ढकजां.., के साथ शहनाई वादन पर सभी ने सामूहिक छेज की।

अलग अलग मन्दिरांे से आयेगी बहिराणा मण्डली 

समिति के अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी ने बताया कि इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के साथ पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार, श्री झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज,एवं पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1, झूलेलाल मन्दिर, यू.आई.टी. कॉलोनी, माकडवाली रोड, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर सहित अलग अलग मन्दिरों में युवाओं की टोली छेज् के साथ नाचते हुये व पूजा अर्चना के साथ बहिराणा साहब ज्योत लेकर समारोह में सम्मिलित हुये। मदिंर अध्यक्ष राम बालवाणी ने सभी का स्वागत सत्कार किया। मंदिर बाबा गागूमल व बाली फेरवाणी ने पूजन करवाया। मंच का संचालन महेश टेकचंदाणी ने किया।

सामूहिक आरती व दीपदान 

यह भी पढ़ें :  विप्रसेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तीवाडी 23 जून रविवार को बांसवाड़ा मे

सभी मन्दिरों से आये बहिराणा साहिब मण्डली द्वारा सामूहिक आरती के साथ दीपदान किया गया।

समिति के हरकिशन टेकचंदाणी ने कहा कि 16 जुलाई से निरंतर 40 दिवस तक शहर की विभिन्न कॉलोनियों व मंिदरों पर धार्मिक आयोजन किये गये जिसका समापन आज सम्पन्न हुआ। समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जीव सेवा समिति की ओर से जल व शर्बत की सेवा की गई।
कार्यक्रम में मदिर सेवाधारी गोविन्दराम, मोतीराम, घनश्यामदास चंदनाणी, भगवान साधवाणी, खेमचंद नारवाणी, अजीत पमनाणी, किशन केवलाणी, महेश मूलचंदाणी, नरेन शाहणी भगत, प्रकाश जेठरा, रमेश लखाणी, मोहन तुलस्यिाणी, दीदी पुुष्पा साधवाणी, कमला विधाणी, मोहन कोटवाणी, जयप्रकाश मंघाणी, सेवक पंजवाणी, जी.डी.वृदांणी, के.जे.ज्ञानी, जसवंत गनवाणी, हरीश केवलरामाणी, मनोज मेंघाणी,मुकेश आहूजा, सहित अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now